काशी से सपा और कांग्रेस पर PM Modi’s का करारा वार
वाराणसी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव पर सीधे निशाना साधते हुए कहा,
“क्या आतंकियों को मारने से पहले मैं सपा नेताओं को फोन करता?”
यह बयान उस वक्त आया जब अखिलेश यादव ने संसद में “ऑपरेशन महादेव” की टाइमिंग पर सवाल उठाए थे, जिसमें सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया था।
2200 करोड़ की सौगात और किसान हित की योजनाएं
PM Modi’s ने करीब ₹2200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त देशभर के 10 करोड़ किसानों के खातों में भेजी।
“बिना कमीशन और बिना कट के, यूपी के ढाई करोड़ किसानों को मिला सीधा लाभ”, PM Modi’s ने कहा।
नए कृषि सुधारों की झलक: PM Modi’s धनधान्य योजना का ऐलान
PM Modi’s ने बताया कि सरकार ने ₹24,000 करोड़ की “प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना” को मंजूरी दी है, जिससे पिछड़े जिलों और किसानों को सीधा फायदा होगा।
बीज से बाजार तक किसान के साथ सरकार
पौने दो लाख करोड़ का बीमा क्लेम
फलों की MSP में ऐतिहासिक वृद्धि
तीन करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य (1.5 करोड़ महिलाएं बनीं लखपति)
“सपा वाले ये आंकड़ा सुनकर साइकिल लेकर भाग जाएंगे,” मोदी का व्यंग्य।
जनधन खातों की KYC का विशेष अभियान
55 करोड़ जनधन खातों की KYC प्रक्रिया शुरू, PM Modi’s ने लोगों से अपील की कि बैंक कैंप में जाकर इसे पूरा करें ताकि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बिना रुकावट मिले।
🇮🇳 स्वदेशी को अपनाने की अपील
PM Modi’s ने “वोकल फॉर लोकल” का संदेश दोहराते हुए कहा,
“ऐसा सामान खरीदें जिसमें किसी भारतीय का पसीना हो।”