Karwa Chauth 2025 : हिंदू धर्म में कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि पर महिलाओं के द्वार करवा चौथ व्रत रखा जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं हर साल अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना लिए बगैर कुछ खाए पिए रखती हैं. दक्षिण भारत के मुकाबले इस व्रत का उत्तर भारत में ज्यादा चलन है. महिलाएं इस दिन 16 श्रृंगार करके चौथ माता के साथ भगवान श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करती हैं. जिस चांद को देखकर महिलाएं इस व्रत को खोलती हैं, वही इस साल कब निकलेगा और किस समय करवा चौथ का व्रत करने पर पूरी होगी अखंड सुहाग की कामना, आइए इसे विस्तार से जानते और समझते हैं.
अंबिकापुर में नवरात्रि विवाद: एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम रद्द, यादव समाज में आक्रोश
करवा चौथ व्रत का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 09 अक्टूबर 2025 को रात में 10:54 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन 10 अक्टूबर 2025 की शाम को 07:38 बजे समाप्त होगी. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त शाम 05:57 से लेकर 07:11 बजे तक रहेगा. इस तरह सुहागिनों को करवा चौथ की पूजा के लिए कुल 1 घंटा 14 मिनट मिलेंगी. जिस चांद को देखने के बाद सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत खोलती हैं, वह 10 अक्टूबर 2025 की रात को 08:13 बजे निकलेगा.
CG: कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने साप्ताहिक जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी
करवा चौथ पूजा विधि (Karwa Chauth Puja Vidhi)
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जल व्रत रखते हुए शाम के समय शुभ मुहूर्त में चौथ माता की पूजा करती हैं. इस पूजा में करवा चौथ की व्रत की कथा को श्रद्धापूर्वक कहा या सुना जाता है. करवा चौथ वाले दिन दिन चंद्र दर्शन का बहुत ज्यादा महत्व होता है. रात में जब चंद्रमा निकलता है तो महिलाएं छलनी में दीया रखकर चांद को देखती हैं और उसकी पूजा करती हैं. इसके बाद करक से जल चढ़ाया जाता है. फिर सुहागिन महिला एक बार फिर छलनी का प्रयोग करते हुए अपने पति को देखती है. पूजा के अंत में पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर उसके व्रत को पूर्ण करता है.