भोपाल: मध्यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी Manjusha Rai के भोपाल स्थित घर में शुक्रवार को तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। शिक्षा विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत IAS अफसर के अनुसार, करीब 40 लोगों की भीड़ जेसीबी मशीन के साथ उनके घर पहुंची, और बाउंड्री वॉल और CCTV कैमरे को नुकसान पहुंचाया।
मकान पर चल रहा है पुराना विवाद
घटना दानिश कुंज कॉलोनी के मकान नंबर-595 से जुड़ी है, जो 1800 वर्गफुट क्षेत्रफल में फैला है। इस संपत्ति का एग्रीमेंट वर्ष 2010 में 41 लाख रुपये में हुआ था और 2011 से Manjusha Rai अपने परिवार संग यहीं रह रही हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर निर्माण कार्य के लिए और पैसे दिए गए, लेकिन रजिस्ट्री नामांतरण की प्रक्रिया अधूरी रह गई थी।
बिना सूचना के हुई रजिस्ट्री
Manjusha Rai ने आरोप लगाया कि 17 मार्च 2025 को रजिस्ट्री का नामांतरण हितेश बटेजा नामक व्यक्ति के माध्यम से चुपचाप करवा लिया गया और 10 जून को संपत्ति की बिक्री भी कर दी गई। इस बीच रजना अहमद की मृत्यु के बाद उनके पुत्र रिदित अरोड़ा को खरीदार दिखाया गया। जबकि दस्तावेज़ों की कमी के चलते पहले दो बार उनका नामांतरण आवेदन खारिज हो चुका था।
न्यायालय में लंबित है मामला
IAS अधिकारी का कहना है कि उन्होंने SDM कोर्ट, कोलार में नामांतरण के विरुद्ध अपील दाखिल की है और फिलहाल मामला राजस्व न्यायालय में विचाराधीन है।