बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ Madhuri Dixit’s का जादू आज भी बरकरार है। 58 साल की उम्र में भी उनका नूर और स्टाइल किसी 22 साल की लड़की से कम नहीं लगता। हाल ही में Madhuri Dixit’s का लेटेस्ट साड़ी लुक सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
₹30 हजार की पेस्टल पीच साड़ी में रॉयल लुक
Madhuri Dixit’s ने हाल ही में हाउस ऑफ मसाबा की पेस्टल पीच कलर की हाफ-एंड-हाफ क्रश्ड टिशू साड़ी पहनी, जिसकी कीमत ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹30,000 है। इस साड़ी पर सुनहरे पत्तियों जैसा फॉइल प्रिंट और ड्रामा बॉर्डर पर एम्बेलिश्ड एम्ब्रॉयडरी की गई थी। गोल्डन झालर और ट्राइंगल पैटर्न वाली किनारी ने इसके लुक को और क्लासी बना दिया।
View this post on Instagram
मैचिंग ब्लाउज और सोने के गहनों से लुक कंप्लीट
साड़ी के साथ माधुरी ने पीच कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना, जिस पर छोटी-छोटी फॉइल प्रिंटेड बूटियां बनी थीं। अपने लुक को रॉयल टच देने के लिए उन्होंने सोने का भारी हार, मैचिंग झुमके, कंगन और अंगूठी पहनी।
मेकअप और हेयरस्टाइल से बढ़ी खूबसूरती
Madhuri Dixit’s ने पिंक टोन सॉफ्ट मेकअप, स्टोन वाली बिंदी और प्यारी-सी मुस्कान से अपने लुक को निखारा। हेयरस्टाइल में साइड पार्टीशन बन और उसमें सजा गुलाब ने उनकी अदाओं में चार चांद लगा दिए।
फैंस बोले- “22 की लग रही हैं”
सोशल मीडिया पर Madhuri Dixit’s की तारीफों की बौछार हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “मैं हैरान हूं कि आज भी Madhuri Dixit’s 22 साल की लगती हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “अगर खूबसूरती का कोई चेहरा होता, तो वो माधुरी दीक्षित का ही होता।”
Madhuri Dixit’s का यह लेटेस्ट लुक एक बार फिर साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और उनकी खूबसूरती और स्टाइल का मुकाबला कोई नहीं कर सकता।
Read Also: दौसा में भीषण सड़क हादसा: पिकअप वैन की ट्रॉले से टक्कर, 10 की मौत, कई घायल