एक्ट्रेस Hansika Motwani’s की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है। 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से की गई उनकी शादी अब तलाक की खबरों में है। हाल ही में हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सारी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए हैं, जिससे अलगाव की खबरों को और बल मिला है।
पति सोहेल कथूरिया से अलग रह रही हैं Hansika Motwani’s
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हंसिका और सोहेल कथूरिया पिछले कई महीनों से अलग रह रहे हैं। हंसिका अब अपनी मां के साथ रह रही हैं, जबकि सोहेल कथूरिया अपने माता-पिता के पास शिफ्ट हो गए हैं।
Instagram से हटाईं तस्वीरें, तलाक की अटकलें तेज
Hansika Motwani’s ने न सिर्फ वेडिंग पोस्ट्स हटाईं, बल्कि वह 18 जुलाई 2025 के बाद से सोशल मीडिया पर भी इनएक्टिव हो गई हैं। वहीं सोहेल कथूरिया ने भी इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है और वह 2023 से कोई एक्टिविटी नहीं कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि यह कपल अब साथ नहीं है।
View this post on Instagram
Hansika Motwani’s की शादी को लेकर पहले भी रहा है विवाद
Hansika Motwani’s और सोहेल कथूरिया की शादी 2022 में जयपुर के एक महल में शाही अंदाज में हुई थी। खास बात यह थी कि सोहेल की पहली पत्नी रिंकी बजाज हंसिका की करीबी दोस्त थीं। इस वजह से हंसिका को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने सफाई दी थी कि सोहेल उनके भाई के दोस्त हैं और उन्हें जानबूझकर विलेन बनाया गया।
Hansika Motwani’s का करियर और आने वाली फिल्में
हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। वह ‘कोई मिल गया‘ और ‘शाका लाका बूम बूम‘ जैसे पॉपुलर प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं। बीते कुछ सालों में वह साउथ फिल्मों में सक्रिय हैं। 2024 में वह तेलुगू शो Dhee Celebrity Special 2 में दिखीं और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नशा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।