देश के अलग-अलग वर्गों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकारें कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य देश की आम जनता के जीवन को बेहतर बनाना होता है। इसी बीच, सोशल मीडिया पर बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सभी 10वीं पास बेरोजगारों को हर महीने 3500 रुपये का भत्ता दिए जाने का दावा किया जा रहा है। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर @ManojSirJobs नाम के पेज पर एक वीडियो पोस्ट की गई है। वीडियो के थंबनेल में पीएम मोदी की फोटो के साथ लिखा है- ”बेरोजगारी भत्ता योजना 2024-25 (नई योजना), 3500 रुपये प्रति महीना, रजिस्ट्रेशन शुरू।”
PIB Fact Check ने की दावे की जांच-पड़ताल
@ManojSirJobs यूट्यूब पेज पर इस वीडियो के टाइटल में लिखा है-”सभी 10वीं पास को मिलेंगे 3500 रुपये महीना।” यूट्यूब के @ManojSirJobs पेज पर जिस योजना का दावा किया जा रहा है, इस तरह की योजना की जानकारी कहीं भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी- PIB Fact Check ने खुद इस दावे की पड़ताल की और सारा सच सामने लाकर रख दिया। PIB Fact Check ने अपनी पड़ताल में इस योजना को पूरी तरह से फर्जी पाया और साथ ही वीडियो के थंबनेल में किए गए दावे को भी पूरी तरह से फर्जी बताया। पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।
फर्जी यूट्यूब चैनलों पर भरोसा करने से बचें
बताते चलें कि यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर इस तरह की तमाम वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें फर्जी जानकारी देकर सीधे-सादे लोगों को गुमराह किया जाता है। बताते चलें सरकार जब भी किसी नई योजना को शुरू करती है तो उसका बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाता है। इसके साथ ही, तमाम अखबारों, टीवी चैनलों, वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है। इसलिए ऐसे फर्जी यूट्यूब चैनलों पर भरोसा नहीं करना चाहिए और इनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए। अक्सर, लोग ज्यादा व्यूज और रीच पाने के लिए इस तरह की फर्जी दावे करते हैं।