भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर किसान का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिले कलबुर्गी में मल्लिकार्जुन खरगे ने किसान का अपमान किया। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस और खरगे की आलोचना की है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
CRIME : चंद्रग्रहण पर बिरयानी-मछली पकाने से मचा बवाल, उग्र भीड़ ने घर पर किया हमला, परिवार को पीटा
वीडियो में क्या सामने आया?
दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे की एक किसान के साथ बातचीत का वीडियो सामने आया है। वीडियो में खरगे पूछते हैं- “तुमने कितने एकड़ में बोया है?” जब किसान जवाब देता है “चार एकड़”, तो खरगे कहते हैं, “मेरा 40 एकड़ है।” खरगे ने कहा, “मेरा तुमसे भी बदतर है। तुम आकर मुझे बता रहे हो। तुम मुझे बता सकते हो, लेकिन मेरा तुमसे भी बदतर है।” उन्होंने कहा, “प्रचार के लिए यहां मत आओ। मुझे इसके बारे में पता है। मूंग, उड़द और अरहर, सभी फसलें नष्ट हो गई हैं। आप तो कम से कम इसे झेल सकते हैं। हम इसे झेल नहीं सकते क्योंकि मेरा नुकसान बहुत बड़ा है। जाकर मोदी और शाह से पूछो।”