फिल्म ‘War 2’ का पहला गाना ‘आवन जावन’ रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने रोमांटिक केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बना दिया है। अब ऋतिक की 70 वर्षीय मां पिंकी रोशन भी इस गाने के हुक स्टेप पर थिरकती नजर आईं, और उनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
70 की उम्र में ‘War 2’ के ‘आवन जावन’ पर पिंकी रोशन की एनर्जी ने सबको चौंकाया
पिंकी रोशन के इस डांस वीडियो को ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में वे कुछ अन्य महिलाओं के साथ ‘आवन जावन’ के हुक स्टेप्स करती दिख रही हैं। उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन्स ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया है।
ऋतिक रोशन ने की मां की तारीफ, कहा- आई लव यू मां
वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा,
“जब आपकी मां पूरा दिन ‘आवन जावन’ का हुक स्टेप सीखने में बिताती हैं और वो करते हुए बेहद खूबसूरत लगती हैं, तो समझ लीजिए कि गाना हिट है। आई लव यू मां।”
यह कैप्शन इस खास पल को और भी इमोशनल बना देता है।
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी और सुजैन खान ने की तारीफ
‘War 2’ के गाने ‘आवन जावन’ पर पिंकी रोशन के डांस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स की भी जमकर प्रतिक्रियाएं आई हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा – “She’s the best ❤️”
कियारा आडवाणी ने ढेरों लव इमोजी शेयर कर अपना प्यार जताया।
सुजैन खान ने लिखा – “So cute!” और ताली बजाने वाले इमोजी पोस्ट किए।
राकेश रोशन और अमीषा पटेल ने भी दिया रिएक्शन
फिल्ममेकर राकेश रोशन ने मजेदार अंदाज में लिखा –
“बहुत अच्छा, बहुत जल्द मेरी बारी है।”
वहीं ‘कहो ना प्यार है’ फेम अमीषा पटेल ने इमोशनल होकर लिखा –
“आप हमेशा ऋतिक की सबसे बड़ी चीयरलीडर रही हैं, और 25 साल बाद भी वही प्यार और एनर्जी।