Sanjay Dutt की बेटी इकरा ने जीता दिल, शाहरान का भी वीडियो वायरल
बॉलीवुड एक्टर Sanjay Dutt और उनकी पत्नी मान्यता दत्त के दोनों जुड़वा बच्चे, शाहरान और इकरा, हाल ही में मुंबई में स्पॉट किए गए। अक्सर दुबई में रहने वाले ये दोनों बच्चे इस बार अपनी सादगी और शालीनता से सोशल मीडिया पर छा गए हैं। इनका वीडियो वायरल हो रहा है, जहां फैन्स लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।
दोनों अब 15 साल के हो चुके हैं और बीती रात इन्हें मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर देखा गया। पपाराजी को देखकर भी दोनों ने शांत और सादगी भरा रिएक्शन दिया और बिना ज्यादा कुछ कहे अपने रास्ते निकल गए।
View this post on Instagram
इकरा पर आया लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग खासतौर पर इकरा दत्त की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “लड़की बिल्कुल नरगिस दत्त पर गई है।” दूसरे ने कहा- “खूबसूरत बच्चे हैं, जमीन से जुड़े लगते हैं।” वहीं, एक और फैन ने कमेंट किया- “इकरा अपनी दादी नरगिस जैसी दिखती हैं।”
Sanjay Dutt की शादियां और परिवार
Sanjay Dutt की निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही है। उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं, जिनसे उन्हें एक बेटी त्रिशाला दत्त हुई। ऋचा का ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया था। इसके बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लई से दूसरी शादी की, लेकिन दोनों का तलाक हो गया।
साल 2008 में संजय दत्त ने दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता दत्त से गोवा में शादी की और बाद में मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। 2010 में मान्यता ने जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा को जन्म दिया।
Read Also: Maniesh Paul’s ‘Saiyara’ song goes viral: मलाइका अरोड़ा ने की जमकर तारीफ, फैन्स बोले- great talent