Vidya Balan’s का लाल साड़ी लुक बना चर्चा का विषय
Vidya Balan’s ने हाल ही में फिल्म परिणीता की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रेड कार्पेट पर एंट्री ली और आते ही सबका दिल जीत लिया। लाल शिफॉन साड़ी और देसी स्टाइल में विद्या इतनी खूबसूरत लगीं कि हर किसी की नजरें उन पर टिकी रह गईं।
धुनुची डांस ने बटोरीं वाहवाही
Vidya Balan’s ने बंगाली डांसर के साथ धुनुची डांस कर सभी को इंप्रेस किया। इतना ही नहीं, उन्होंने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को भी डांस फ्लोर पर ला खड़ा किया। उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
View this post on Instagram
विद्या बालन का 38,500 रुपये का लुक
गोपी वैद लेबल की 38,500 रुपये की लाल साड़ी विद्या के ग्रेस को और निखार रही थी। गोल्डन बॉर्डर और बूटियों से सजी इस साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और लाल बिंदी के साथ पेयर किया। चूड़ियां, ड्रॉप ईयररिंग्स और पोनीटेल ने उनके लुक को परफेक्ट बना दिया।
रेखा का रॉयल अंदाज
विद्या के बाद एंट्री हुई बॉलीवुड की सदाबहार हसीना रेखा की। सिल्क की आइवरी-गोल्ड साड़ी, प्लेन गोल्डन ब्लाउज और ओपन पल्लू में रेखा किसी महारानी से कम नहीं लगीं। उनका सिंदूर, रेड लिप्स, गोल्डन ज्वेलरी और स्टाइलिश पोटली बैग उनके रॉयल अंदाज को और निखार रहे थे।
विद्या-रेखा की जुगलबंदी छा गई
रेखा को देखते ही विद्या बालन उनके पैर छूने दौड़ीं और हाथों पर किस कर अपने संस्कार दिखाए। दोनों अभिनेत्रियों का यह प्यार और देसी अदाओं से भरा पल कैमरे में कैद हो गया, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी।


