फ्लाइट में नजर आए Vicky Kaushal and Ranbir Kapoor
बॉलीवुड एक्टर्स Vicky Kaushal and Ranbir Kapoor का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दोनों हाल ही में राजस्थान में अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर का शेड्यूल पूरा कर मुंबई लौट रहे थे। इस दौरान दोनों को इंडिगो की इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते देखा गया।
रणबीर कपूर का पैसेंजर से मजेदार बातचीत
वायरल क्लिप में रणबीर कपूर फ्लाइट के अंदर जाते ही एक पैसेंजर को पहचान लेते हैं। वह उसे ग्रीट करते हुए मजाक में पूछते हैं—”अरे तू क्या कर रहा है इधर?” पैसेंजर के फिल्म शूटिंग की बात कहने पर रणबीर हंसते हुए जवाब देते हैं—”हा, हां।”
विक्की कौशल का क्रू मेंबर से अभिवादन
इसके बाद वीडियो में विक्की कौशल भी इकोनॉमी क्लास में प्रवेश करते दिखते हैं। वह क्रू मेंबर का अभिवादन करते हुए कहते हैं—“आप कैसे हैं सर? हमें टीज़र अच्छा लगा।” हालांकि, यह साफ नहीं हुआ कि विक्की किस टीज़र का जिक्र कर रहे थे, लेकिन फैंस का मानना है कि वह लव एंड वॉर की ओर इशारा कर रहे थे।
पैसेंजर्स और फैन्स के रिएक्शन
फ्लाइट में Vicky Kaushal and Ranbir Kapoor को देखकर पैसेंजर्स हैरान रह गए और मुड़-मुड़कर उन्हें देखने लगे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि दोनों एक्टर्स को इकोनॉमी क्लास में देखना सरप्राइजिंग था। वहीं, कुछ फैन्स ने तर्क दिया कि इंडिगो एयरलाइंस बिजनेस क्लास ऑफर नहीं करती और आमतौर पर सेलिब्रिटीज़ को प्रीमियम सीट्स पर बैठाया जाता है।
Vicky Kaushal & Ranbir kapoor😍😍#Vickykaushal #RanbirKapoor pic.twitter.com/dziXT0XNXq
— NARESH (@naresh__off_) August 25, 2025
‘लव एंड वॉर’ में साथ नजर आएंगे
रणबीर और विक्की का यह वीडियो तभी सामने आया है जब कुछ दिन पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर गले मिलते हुए भी स्पॉट किया गया था। संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है।