Anjini Dhawan का बिकिनी लुक सोशल मीडिया पर वायरल
वरुण धवन की 25 साल की भतीजी Anjini Dhawan का हॉट और ग्लैमरस अंदाज इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। हाल ही में सामने आई उनकी बिकिनी फोटोज ने फैंस को दीवाना बना दिया।
रेनबो शेड वाला बिकिनी टॉप बना हाईलाइट
अंजिनी ने Calzedonia ब्रांड का रेनबो शेड बिकिनी टॉप पहना, जिसमें ब्रालेट स्ट्रैप्स और सेंटर कट-आउट डिजाइन उनके लुक को और सिजलिंग बना रहा है।
मैचिंग बॉटम से और बढ़ा ग्लैमर
बिकिनी टॉप के साथ अंजिनी ने मैचिंग टाई-अप बिकिनी बॉटम पहना। बीड्स वाली स्ट्रैप्स ने उनके अंदाज में वाइब्रेंट टच जोड़ दिया।
जालीदार ड्रेस ने किया लुक को और खास
बिकिनी के ऊपर उन्होंने ब्राउन कलर की जालीदार ड्रेस पहनी, जिसकी वजह से उनका पूरा लुक और भी आकर्षक लग रहा था।
View this post on Instagram
जूलरी से दिया मिनिमल लेकिन स्टाइलिश टच
अंजिनी ने अपने हॉट लुक को मिनिमल जूलरी से कंप्लीट किया। पतली चेन, गोल्डन हूप्स और फंकी हैंड एक्सेसरीज ने उनके ग्लैमरस स्टाइल को परफेक्ट फिनिश दिया।
View this post on Instagram
फैंस हुए दीवाने, कमेंट्स की बरसी झड़ी
अंजिनी के इस सिजलिंग बिकिनी लुक को देखकर फैंस लगातार तारीफें कर रहे हैं। किसी ने उन्हें “नेक्स्ट ग्लैम क्वीन” कहा तो किसी ने लिखा “वरुण से ज्यादा फैंस तुम्हारे हो जाएंगे।”