जांजगीर-चाम्पा : केंद्रीय कनौजिया राठौर समाज केंद्र पोरथा सक्ति द्वारा जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर को उपाध्यक्ष व ग्राम सिवनी से आशीष राठौर कोषाध्यक्ष पद की माहिती जिम्मेदारी को निर्वहन करने का दायित्व सौपा गया है। श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने उसे पूरी निष्ठा निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ सामाजिक हित में कार्य करने का आश्वासन दिये।
जिम्मेदारी मिलने उपरांत को श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने राठौर समाज संगठन के सभी प्रमुख को आभार व्यक्त किया है और कहा कि हमें जो जिम्मेदारी समाज ने दी है उसे पूरी सक्रियता एवं निष्पक्ष पक्ष के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे केंद्रीय कनौजिया राठौर समाज का संगठन मजबूती के साथ एवं समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को भी संगठन के मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करूंगी। विदित हो कि श्रीमती राठौर सक्ति जिला में भाजपा से महिला मोर्चा में महामंत्री के साथ लगातार 2 बार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं। गौरतलब हैं हैं कि बीते विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी प्रमुखता से पेश की थी लेकिन किसी कारणवश उन्हें टिकट नहीं मिल पाया और ऐसे समय में केंद्रीय कनौजिया राठौर समाज में उपाध्यक्ष का मिलन विधानसभा चुनाव में एक सफल सीधी साबित होगी।