कोरबा : हरदी बाजार में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार देर रात करीब 12 बजे दो अज्ञात चोरों ने किशन ट्रेडर्स की दीवार तोड़कर अंदर घुसकर नकदी, मोबाइल और अन्य सामान समेत करीब 40 से 50 हजार रुपए का माल पार कर दिया।
कदम मिलाकर चलें: मुख्य समारोह से पहले अधिकारियों ने की फाइनल रिहर्सल की समीक्षा
दुकान के मालिक लेखराम राठौर को मंगलवार सुबह चोरी की भनक लगी, जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और दीवार टूटी हुई थी। चोर दुकान में रखा कलर बनाने का सॉफ्टवेयर भी ले गए।
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ BJP की नई टीम का एलान, किरण देव सिंह ने युवाओं व नए चेहरों पर जताया भरोसा
पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों चोर साफ दिखाई दे रहे हैं।