कोरबा: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पंप हाउस स्थित सरकारी आवास में पदस्थ पुलिस अधिकारी नवल साहू के घर में चोरों ने चौथी बार सेंधमारी की है।
कोरबा चौपाल में युवक का महिलाओं पर विवादित बयान, गांव में तनाव का माहौल
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने 2A1 क्वार्टर का ताला तोड़कर अलमारी से चांदी के जेवर और नकदी पार कर दी। सुबह नौकरानी राम कुमारी बैरेठ ने टूटी हुई अलमारी देखी और तत्काल इसकी सूचना नवल साहू व पुलिस को दी।
कोर्ट से भागा दुष्कर्म आरोपी, SP ने की सख्त कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
राम कुमारी ने बताया कि यह चौथी बार है जब थानेदार के घर चोरी हुई है। घटना की जांच सीएसईबी चौकी पुलिस कर रही है।
लगातार पुलिस अधिकारी के घर में हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पुलिस पर तंज कस रहे हैं।