Social Media पर इन दिनों पुलिस और E-rickshaw ड्राइवर का एक मजेदार वीडियो तेजी से Viral हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में यात्रियों को बैठाने के साथ-साथ पीछे एक भारी कंक्रीट मिक्सर मशीन भी बांध रखी है। यह नजारा देखकर पुलिसकर्मी न केवल उसे रोकते हैं, बल्कि मजेदार अंदाज में उसे समझाते भी हैं।
अक्सर E-rickshaw ड्राइवर अपनी 3 पहिया गाड़ी को ट्रैक्टर या मालवाहन समझकर जरूरत से ज्यादा सामान और भारी मशीन लाद लेते हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। वायरल वीडियो में भी ऐसा ही हुआ, जहां मध्य प्रदेश पुलिस में कार्यरत दरोगा भगवान प्रसाद पांडे ने ओवरलोडिंग करते हुए ड्राइवर को पकड़ लिया।
वीडियो में दरोगा जी हंसी-मजाक करते हुए कहते हैं – “चाचा को 80 नहीं पहुंचने देना चाह रहे हो, पलट गया चक्का तो निपट गए काका, लफड़ा हो जाएगा फिर”। यह सुनकर ई-रिक्शा ड्राइवर हंसने लगता है, लेकिन साथ ही दरोगा जी उसे कंक्रीट मिक्सर जैसी भारी मशीन पीछे बांधने से मना करते हैं।
मजाक के बीच गंभीर संदेश देते हुए वह कहते हैं – “चले जाओ, लेकिन यह हमेशा मत किया करो, ई-रिक्शा सवारी के लिए है, दोबारा ये गलती नहीं होनी चाहिए”। करीब 32 सेकंड का यह वीडियो Instagram पर यूजर @bhagwat_prasad_pandey ने पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
महज 20 घंटे में इस रील को 21 हजार से ज्यादा व्यूज़ और 1100 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस पर जमकर फनी इमोजी और कमेंट्स भी किए हैं। यह वीडियो न केवल हंसी-ठिठोली का पिटारा है, बल्कि यातायात नियमों और सुरक्षा का भी महत्वपूर्ण संदेश देता है।
यूजर्स दरोगा जी के ई-रिक्शा ड्राइवर को ‘चाचा’ का उदाहरण देकर समझाने वाले अंदाज पर खूब मजे ले रहे हैं। खासकर वीडियो की शुरुआत में कही गई उनकी लाइन पर सभी फिदा हैं। एक यूजर ने कमेंट किया – “वाह साहब! पलट गया चक्का तो निपट गए काका”। वहीं दूसरे ने लिखा – “सर जी, आप तो बड़े सही अंदाज में समझाते हैं”।