कोरबा : जिले में रिश्ते शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सौतेले पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है.
हार से बौखलाए राहुल गांधी देश की संवैधानिक संस्थाओं पर लगा रहे निराधार आरोप : बृजमोहन अग्रवाल
आरोपी धर्मेंद्र कुमार साहू उर्फ धन्नू, उम्र-43 वर्षीय मूलतः जांजगीर चांपा जिले का रहने वाला है और वह पिछले कई सालों से मानिकपुर में निवास करता है. घटना के दिन आरोपी घर पहुंचा. बेटी घर पर अकेली थी. उसकी मां किसी काम से बाहर गई थी. घर में सुनेपन का फायदा उठाकर आरोपी धर्मेंद्र ने अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 5 घायल, 2 की हालत नाजुक
आरोपी तीसरी पत्नी के साथ रहता था. पत्नी की गैर मौजूदगी में उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपी धर्मेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया. कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल दाखिल किया गया है.