मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रोड्यूसर को अभिनेत्री निकिता घाटग और उसके साथियों ने ऑफिस में बंधक बनाकर धमकाया और बंदूक की नोक पर 10 लाख रुपये ट्रांसफर करने पर मजबूर किया। शिकायत अंधेरी स्थित फिल्म निर्माता कृष्णकुमार वीरसिंह मीणा उर्फ के. कुमार (48) ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की शाम निकिता घाटग करीब दर्जनभर लोगों के साथ उनके स्टूडियो, चित्रलेखा हेरिटेज, पहुंची। उस वक्त कुमार अपने केबिन में कुछ कलाकारों व दोस्तों के साथ बैठे थे। अचानक 10 से 15 लोग अंदर घुसे, गाली-गलौज की और सभी को बाहर निकाल दिया।
Pakistan टीम महिला World Cup के उद्घाटन समारोह में नहीं लेगी हिस्सा, भारत के इस शहर में होगा आयोजन
बदनाम करने की भी दी धमकी
आरोप है कि इनमें से एक युवक ने खुद को ‘दादा’ बताते हुए अपना नाम विवेक जगताप बताया। इसके बाद निकिता और उसके साथियों ने प्रोड्यूसर पर झूठे आरोप लगाते हुए बदनाम करने की धमकी दी और 25 लाख रुपये की मांग की। विरोध करने पर कथित तौर पर मारपीट की गई। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू लहराया जबकि जगताप ने कमर में रखी पिस्तौल दिखाकर डराया। प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार मीणा ने पुलिस को बताया कि दबाव में उन्हें अपने मोबाइल फोन और ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए 10 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने पड़े। आरोपियों ने उनके कर्मचारी से ईमेल भी जबरन लिखवाया, जिसमें इस रकम को निकिता घाटग की एक्टिंग फीस का एडवांस बताया गया।
Tata Cars Price Cut After GST: नेक्सॉन से सफारी तक ₹1.55 लाख तक सस्ती! ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी
3 घंटे तक बनाए रखा बंधक
करीब तीन घंटे तक प्रोड्यूसर को ऑफिस में बंधक बनाए रखने के बाद गैंग ने स्टाफ को भी धमकाया और चेतावनी दी कि पुलिस से संपर्क करने पर गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। घटना के आधार पर पुलिस ने निकिता घाटग, विवेक जगताप उर्फ दादा और उनके 10–15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब किसी एक्टर पर आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी एक्टिंग की दुनिया के कई कलाकार आपराधिक रास्तों पर अपनी पहचान बना चुके हैं। पुलिस जल्द ही मामले में अपडेट देगी।