‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (TGIKS) एक बार फिर चर्चा में है। शो के नए एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने मजाक-मजाक में गंजे लोगों को लेकर ऐसा कमेंट किया, जिस पर फैंस का ध्यान कपिल शर्मा की ओर चला गया।
Sunil Grover’s का मजाक और कपिल से माफी
एपिसोड के दौरान Sunil Grover’s ने कहा—
“गंजे लोगों को शैंपू की जरूरत ही नहीं होती।”
हालांकि, तुरंत बाद उन्होंने कपिल शर्मा की तरफ देखते हुए माफी भी मांग ली। फिर मजाक में जोड़ा—
“हां, ये बेल्ड के नीचे कितना है, ये कॉलर के ऊपर कितना है।”
Dear universe, I’m once again asking me and who? 😩 pic.twitter.com/hh9N2gZ8cS
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2025
फैंस बोले- स्क्रिप्ट से हट गए सुनील!
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
-
एक यूजर ने लिखा— “सुनील कपिल की आंखों में देखकर तीन बार ये बात दोहरा रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वो स्क्रिप्ट से हट गए हैं।”
-
दूसरे ने कहा— “Sunil Grover’s हमेशा कपिल से पंगे लेता है।”
कपिल शर्मा का रिएक्शन
कुछ फैंस का मानना है कि अगर कपिल शर्मा को मजाक बुरा लगता तो वे आसानी से इस सीन को एडिट करवा सकते थे। एक यूजर ने लिखा—
“कपिल ने इसे मजाक में ही लिया होगा। उनके पुराने शोज में बाल बहुत पतले थे, अब शायद हेयर ट्रांसप्लांट या एक्सटेंशन करवाए हैं।”
आने वाला एपिसोड
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। अगले एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के लिए शो में नजर आएंगे।
Read Also: VIDEO: Anjali Raghav’s shocking revelation! पवन सिंह की हरकत का सच बताकर छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री