नई दिल्ली: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से फोन पर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में मैक्रों से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी। बता दें कि पीएम मोदी ने मैक्रों से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष के बारे में भी बात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध समाप्त करवाने पर जोर दिया। इसके साथ ही भारत और फ्रांस के बीच रिश्तों के बारे में भी दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत हुई। पीएम मोदी ने मैक्रों से ऐसे समय में बात की है, जब भारत और अमेरिका के रिश्तों में काफी तनाव देखने को मिल रहा है।
‘देव हस्त’ रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम के साथ एम्स रायपुर में आधुनिक चिकित्सा की शुरुआत
PM मोदी ने दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट कर मैंक्रों से बातचीत की जानकारी दी। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा और सकारात्मक मूल्यांकन किया। यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।”
Daily Data सेव करने के आसान तरीके, Jio-Airtel-Vi-BSNL ग्राहकों के लिए जरूरी टिप्स
दोनों के बीच बातचीत की अहमियत
बता दें कि एक महीने के अंदर दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बार फोन पर बातचीत हुई है। दोनों बार यूक्रेन के मुद्दे पर दोनों के बीच चर्चा हुई। बता दें कि हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की बातचीत के दौरान उनके साथ थे। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का में यूक्रेन में जारी जंग के मुद्दे पर बैठक हुई थी। वहीं भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर टेंशन बढ़ती जा रही है। ऐसे में मैक्रों और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत को अहम माना जा रहा है।