Suryakumar Yadav’s की वाइफ देविशा शेट्टी का स्टाइलिश अंदाज
बॉलीवुड स्टार्स की तरह क्रिकेटर्स की वाइफ भी आजकल सुर्खियों में रहती हैं। Suryakumar Yadav’s की वाइफ और प्रोफेशनल डांसर देविशा शेट्टी का ड्रेसिंग सेंस और उनकी स्माइल हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है। हाल ही में उन्होंने अपने टोक्यो ट्रिप से कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर किए, जिनमें उनके 3 प्रिंटेड ड्रेस लुक्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
रेड फ्लोरल ड्रेस में गजब का चार्म
देविशा ने सबसे पहले रेड कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी, जिसमें वी नेकलाइन और पफी स्लीव्स नजर आईं। ड्रेस का टॉप पोर्शन बॉडी फिटेड था, जबकि स्कर्ट एरिया स्ट्रेट लुक देता दिखा। आउटफिट पर बने छोटे- छोटे फ्लोरल पैटर्न ने लुक को और अट्रैक्टिव बना दिया। इस लुक में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं।
View this post on Instagram
फ्लोरल पिंक- ब्लू प्रिंटेड ड्रेस
इसके बाद देविशा ने एक और प्रिंटेड ड्रेस में अपने स्टाइल का जलवा दिखाया। इस ड्रेस की पफी स्लीव्स और वेस्ट पोर्शन पर लगी बेल्ट ने उनके कर्व्स को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया। ड्रेस के स्कर्ट एरिया पर बने फूलों और पत्तियों वाले पैटर्न और ब्लू बॉर्डर ने इसे क्लासी टच दिया।
व्हाइट ड्रेस में एलिगेंस
देविशा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनकर भी सबका ध्यान खींचा। इस ड्रेस की वी नेकलाइन, रफल डिजाइन और वेस्ट पर इलास्टिक डिटेलिंग ने उनके लुक को एलीगेंट बना दिया। इसमें उन्होंने मिनिमल जूलरी जैसे पतली चेन वाला नेकपीस, ब्रेसलेट और छोटे इयररिंग्स कैरी किए।
कपल गोल्स देते नजर आए सूर्यकुमार और देविशा
जहां देविशा ने प्रिंटेड ड्रेसेस में जलवा बिखेरा, वहीं सूर्यकुमार यादव भी राउंड नेक टी-शर्ट, ब्लैक बैग और सनग्लासेस में कूल अंदाज दिखाते नजर आए। दोनों की स्माइल और केमिस्ट्री देखकर फैंस ने उन्हें “बेस्ट कपल” कहकर तारीफ की।