Sunny Deol 30 साल बाद YRF स्टूडियो पहुंचे, विवाद खत्म होने की अटकलें तेज
बॉलीवुड एक्टर Sunny Deol और यशराज फिल्म्स (YRF) के बीच का विवाद 30 साल पुराना है। साल 1993 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान और जूही चावला संग काम करने के बाद सनी ने कभी भी YRF के साथ काम नहीं किया। कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी और प्रोडक्शन हाउस के बीच बड़ा विवाद हुआ था।
लेकिन हाल ही में सनी देओल को YRF स्टूडियो के बाहर देखा गया, जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या तीन दशक पुराना झगड़ा अब खत्म होने वाला है।
फिल्म के लिए नहीं, संगीतकार मिथुन से मिलने पहुंचे थे सनी
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल YRF स्टूडियो जरूर गए, लेकिन यह किसी फिल्म प्रोजेक्ट के लिए नहीं था। असल में वह अपनी अगली फिल्म ‘गबरू’ के लिए संगीतकार मिथुन से मिलने पहुंचे थे। सनी ने मिथुन को अपनी फिल्म के लिए म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर साइन किया है।
पहले मुलाकात का प्लान सनी सुपर साउंड स्टूडियो में था, लेकिन मिथुन इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ के म्यूजिक पर YRF स्टूडियो में काम कर रहे हैं। व्यस्त शेड्यूल की वजह से सनी खुद वहां मिलने गए। दोनों की मुलाकात करीब तीन घंटे चली और यह लॉबी में ही हुई।
‘डर’ विवाद की असल वजह
Sunny Deol ने ‘डर’ में नेवी अफसर का रोल निभाया था, लेकिन फिल्म रिलीज होने पर शाहरुख खान के निगेटिव किरदार को ज्यादा महत्व मिला। इस बात से सनी नाराज हो गए और YRF से दूरी बना ली। तभी से उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस के साथ कभी काम नहीं किया।
Read Also: “Drug Smuggling: मरीजों की जगह एम्बुलेंस में मिली बड़ी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग ‘म्याऊं-म्याऊं’
वर्कफ्रंट: बॉर्डर 2 और रामायण में नजर आएंगे सनी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल इस समय अपनी दो बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।
‘बॉर्डर 2’ (2026): जेपी दत्ता की क्लासिक वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल, जिसमें उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे।
‘रामायणम्’ (2026, दिवाली रिलीज): नितेश तिवारी की इस मेगा फिल्म में सनी भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे।


