रायपुर: छत्तीसगढ़ की साय सरकार शराब पीकर स्कूल जाने वाले शिक्षकों पर कड़ाई करने जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ शराबी शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा। इतना ही नहीं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: अब एक ही जगह से बुक कर सकेंगे आरक्षित और अनारक्षित टिकट
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक ओर सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों में अनुशासन बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रदेशभर से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं और पढ़ाई के बजाए मटरगस्ती करते हैं।
जांजगीर-चाम्पा: महिला से अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई
उन्होंने स्पष्ट किया शराबी और मटरगस्ती करने वाले शिक्षक बर्दाश्त नहीं होंगे। ऐसे शिक्षकों पर FIR दर्ज कराई जाएगी और जांच के बाद उन्हें बर्खास्त भी किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग जिलो से यह खबरें लगातार आ रही थी कि शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं। ऐसे में बच्चों में बच्चों में गलत असर के साथ उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। सरकार ने उन पर कड़ाई करने का फैसला लिया है।