Shri 420 Trailer: खेसारी लाल यादव की धमाकेदार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्विस्ट से भरपूर कहानी ने जीते दिल
भोजपुरी फिल्मों के ‘पावर स्टार’ खेसारी लाल यादव एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। उनकी नई मूवी ‘श्री 420’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर है, जिसमें खेसारी का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
ट्रेलर में क्या है खास?
4 मिनट 11 सेकेंड के इस ट्रेलर को अब तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म की एक लाइन – “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं…” दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। कहानी की शुरुआत होती है एक चालाक ठग ‘भैया राजा’ से, जो लोगों को चूना लगाने में उस्ताद है। लेकिन कहानी तब पलटती है जब उसे भी कोई ठग लेता है!
कहानी में ट्विस्ट और भरपूर एक्शन
Comedy से शुरू होने वाली यह फिल्म इमोशंस, ड्रामा और एक्शन की ओर बढ़ती है। खेसारी की शादी एक भोली-भाली लड़की से होती है, जो अपने प्यार से उनका दिल जीत लेती है। लेकिन जल्द ही पता चलता है कि उनके साथ भी धोखा हुआ है। इस ट्विस्ट के बाद फिल्म की कहानी नया मोड़ लेती है।
फिल्म की कास्ट और स्पेशल अपीयरेंस
- मुख्य कलाकार: खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, श्वेता महारा, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल
- अन्य कलाकार: सेलेशा मिश्रा, अलीशा शर्मा, उमाकांत राय, राहुल श्रीवास्तव आदि
- स्पेशल अपीयरेंस: मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोड़ा, देव सिंह, मात्रू अशोक अत्री आदि
डायरेक्शन, म्यूजिक और प्रोडक्शन
- डायरेक्टर: प्रवीण कुमार गुदुरी
- म्यूजिक डायरेक्टर: कृष्णा बेदर्दी
- प्रोड्यूसर: मधु शर्मा और समीर आफताब