भारतीय नौसेना से जुड़ा एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुंबई में नौसेना के आवासीय क्षेत्र में नेवी की यूनिफॉर्म में एक संदिग्ध ने ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर से शिफ्ट खत्म होने के नाम पर उसकी राइफल और 40 जिंदा कारतूस ले लिए है, लेकिन बाद में पता चला कि जिस संदिग्ध ने राइफल ली है वो कोई अनजान आदमी है, जो नेवी के यूनिफॉर्म में था।अब नेवी और मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।ये घटना शनिवार देर रात की हैl
CG Crime : भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या, टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट
नौसेना के प्रवक्ता ने क्या बताया?
नौसेना के प्रवक्ता की ओर से इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है। प्रवक्ता ने कहा- “मुंबई स्थित नौसेना के आवासीय क्षेत्र में 06 सितंबर 25 की रात को एक चौकी से गोला-बारूद सहित एक राइफल के गायब होने की खबर मिली है। एक जूनियर नाविक, जो संतरी ड्यूटी पर था, कथित तौर पर नौसेना की वर्दी पहने एक अन्य व्यक्ति के पास आया और उसे ड्यूटी से मुक्त कर दिया। उसने ये दिखाया कि उसे भी ऐसा ही करने के लिए भेजा गया था। बाद में, संतरी की ड्यूटी संभालने वाला व्यक्ति राइफल और गोला-बारूद सहित अपनी चौकी से गायब पाया गया।”
नौसेना के प्रवक्ता आगे कहा- “मुंबई पुलिस के सहयोग से खोई हुई चीजों की बरामदगी के लिए एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच के लिए एक जांच बोर्ड का गठन किया गया है। अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है और भारतीय नौसेना इस प्रयास में सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।”
IB भर्ती 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, सिक्योरिटी असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट पदों पर आवेदन शुरू
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस पूरी घटना को लेकर मुंबई पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, कफ परेड थाने में नौसेना अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि अभी तक उस संदिग्ध का कुछ पता नहीं चल पाया है। राइफल और जिंदा कारतूस का भी कुछ पता नहीं चला है।