टीवी एक्ट्रेस Sara Khan’s ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए दिल्ली के एक इवेंट ऑर्गनाइजर्स पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने 2 अगस्त को हुए इस इवेंट को अपनी लाइफ का “सबसे डरावना अनुभव” बताया। Sara Khan’s ने दावा किया कि उन्हें न तो बेसिक सेफ्टी दी गई और न ही वादे के मुताबिक हॉस्पिटैलिटी।
‘सपना बाबुल का… बिदाई’ फेम Sara Khan’s ने कहा कि इवेंट में शामिल होने के लिए वह दिल्ली पहुंचीं, लेकिन ऑर्गनाइजर्स ने बिना किसी जानकारी के होटल बदल दिया और उन्हें एक अनजान जगह पर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम को कोई सपोर्ट नहीं मिला और सिर्फ एक ड्राइवर और गाड़ी थी, जो उन्हें सही नहीं लगी।
View this post on Instagram
“टीम को धमकी दी गई” – Sara Khan’s का आरोप
Sara Khan’s ने आगे कहा, “जब मैंने इवेंट करने से मना किया तो उन्होंने मेरी टीम को धमकाया। मुझे खुद अपनी वापसी की फ्लाइट बुक करनी पड़ी और अपनी और टीम की सुरक्षा के लिए अलग से इंतज़ाम करना पड़ा।”
उन्होंने कहा कि यह अनुभव इतना खौफनाक था कि अब वह सभी इवेंट इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को इससे सावधान करना चाहती हैं।
फैंस से मांगी माफी
Sara Khan’s ने वीडियो में अपने फैंस से माफी भी मांगी, जो उन्हें लाइव देखने के लिए इवेंट में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जो इवेंट में मेरा इंतजार कर रहे थे। मेरी सुरक्षा खतरे में थी और मुझे उसे प्राथमिकता देनी पड़ी।”
बता दें कि Sara Khan’s ने बाद में यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
Read Also: Bigg Boss 19’s tremendous final list: शैलेश लोढ़ा समेत 11 popular सितारों की एंट्री से मचा तहलका!