Sanjay Dutt’s के बच्चों का स्टाइलिश अंदाज वायरल
65 साल के Sanjay Dutt’s सिर्फ अपनी फिल्मों से ही नहीं बल्कि परिवार की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी बेटी इकरा दत्त और बेटे शहरान दत्त को मुंबई के बांद्रा में एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया, जहां दोनों का स्टाइलिश और कैजुअल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इकरा की नीली आंखों पर फिदा हुए फैंस
14 साल की इकरा ने स्ट्राइप्स पैटर्न वाला राउंड नेक टॉप और रिप्ड स्लिम-फिट जींस पहनी थी। उनका यह लुक बेहद ट्रेंडी और क्लासी लगा। नीली आंखों और मासूम चेहरे के साथ इकरा को देखकर फैंस ने उन्हें हूबहू नरगिस बताया।
भाई शहरान ने भी मारी स्टाइल से बाजी
इकरा के साथ उनके भाई शहरान भी कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने वाइट टी-शर्ट और ब्लैक लूज-फिट जींस कैरी की, जिसमें उनका स्टाइल सिम्पल होते हुए भी दमदार लग रहा था।
View this post on Instagram
फैंस के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फैंस भाई-बहन के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने इकरा की आंखों को हाइलाइट किया तो किसी ने दोनों को “क्यूट” और “डाउन टू अर्थ” बताया। एक यूजर ने लिखा- “लड़की बिल्कुल नरगिस पर गई है।”
स्टाइलिंग टिप्स भी ले सकते हैं आप
-
इकरा की तरह रिप्ड जींस और स्ट्राइप्स टॉप कैरी कर सकते हैं।
-
शहरान की तरह वाइट टी-शर्ट और ब्लैक जींस पहनकर कैजुअल लेकिन क्लासी लुक पा सकते हैं।
-
लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए ओपन बटन शर्ट या एक्सेसरीज़ ऐड की जा सकती हैं।
मान्यता दत्त शेयर करती रहती हैं बच्चों की झलक
वैसे यह पहली बार नहीं है जब दत्त फैमिली चर्चा में आई हो। मान्यता दत्त अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और हर बार फैंस उनके फैशनेबल और स्टाइलिश अंदाज की तारीफ करते हैं।
read also: Railway New Rule: ट्रेन यात्रियों के लिए बदले नियम