‘Saiyara’ स्टार अहान पांडे और सुहाना खान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक लिफ्ट के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुहाना पपाराजी को देखकर बार-बार अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं अहान पांडे दूर खड़े चुपचाप सब देख रहे हैं।
फिल्म ‘Saiyara’ की जबरदस्त सफलता के बाद, अहान पांडे सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच यह थ्रोबैक वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है—क्या अहान और सुहाना कभी रिलेशनशिप में थे?
‘Saiyara’ यह वीडियो मुंबई के एक सिनेमाघर जैसी लोकेशन का बताया जा रहा है, जहां से दोनों बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कैमरों की भीड़ देख सुहाना थोड़ी असहज दिखीं, जबकि अहान शांत नजर आए।
View this post on Instagram
क्या दोनों कभी थे रिलेशनशिप में?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। किसी ने कहा, “ये सिर्फ चाइल्डहुड फ्रेंड्स हैं”, तो किसी ने कमेंट किया, “इनकी जोड़ी फिट नहीं है।” वहीं कुछ फैंस इन्हें साथ देखकर खुश भी नजर आए।
गौरतलब है कि अहान पांडे शाहरुख खान के परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। वह अनन्या पांडे और सुहाना खान के साथ कई बार पार्टियों में नजर आ चुके हैं। आर्यन खान और अहान पक्के दोस्त माने जाते हैं।
सोशल मीडिया पर क्या है रिएक्शन?
जहां एक ओर फैंस इस वीडियो को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं कई यूजर्स स्टार्स की प्राइवेट लाइफ में इस तरह की दखलअंदाजी को लेकर नाराजगी भी जता रहे हैं।
read also: स्वतंत्रता दिवस 2025: लाल किले से भाषण से पहले PM मोदी ने मांगे जनता के सुझाव, जानें कैसे भेजें राय