India vs Pakistan T20 Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जा रहा है। फाइनल मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। अब उनकी जगह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह की वापसी हुई है।
8 अक्टूबर अंतिम तारीख, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवायसी अनिवार्य
जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी
फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की वापसी हुई है। इन दोनों प्लेयर्स को श्रीलंका के खिलाफ मौका नहीं मिला था। जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे मंझे हुए स्पिनर्स हैं और इनके 12 ओवर्स मैच का रुख तय करेंगे।
CG NEWS: एल्विस यादव के शो के बाद अब गोविंदा के कार्यक्रम पर भी विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार ही एशिया कप का खिताब जीत पाई है। दूसरी तरफ दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ तीन मुकाबले ही जीत पाई है। इस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती