इश्क़ छुपाए नहीं छुपता! यही हाल इन दिनों साउथ के फेवरेट कपल Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda’s का है। लंबे वक्त से उनके रिलेशनशिप की चर्चाएँ चल रही हैं, लेकिन दोनों ने अब तक चुप्पी साध रखी है। इस बीच न्यूयॉर्क से सामने आई तस्वीरों और वीडियोज़ ने फैंस का दिल जीत लिया है।
दरअसल, रश्मिका और विजय टाइम्स स्क्वायर में आयोजित भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए। दोनों इंडिया डे परेड के ग्रैंड मार्शल बने और तिरंगा फहराकर देश का मान बढ़ाया।
कैंडिड पलों ने कर दिया राज़ फ़ाश
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda’s हंसते-बतियाते नजर आ रहे हैं। दोनों की बॉडी लैंग्वेज देखकर फैंस कह रहे हैं- “ये प्यार नहीं तो क्या है?” तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हैं।
View this post on Instagram
फैंस की प्रतिक्रियाएँ
एक यूजर ने लिखा- “दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं, फिल्मों की तरह रियल लाइफ में भी इनकी केमिस्ट्री कमाल की है।”
दूसरे फैन ने मज़ाक में लिखा- “मुझे तो ये पहले से ही शादीशुदा लगते हैं!”
फिल्मों से रियल लाइफ तक
रश्मिका और विजय ने अब तक साथ में दो हिट फिल्में की हैं – ‘गीता गोविंदम’ (2018) और ‘डियर कॉमरेड’ (2019)। इन्हीं फिल्मों से दोनों की जोड़ी सुपरहिट हुई।
विजय ने खुद शेयर की तस्वीरें
विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्वतंत्रता दिवस की कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- “घर और दुनिया भर के भारतीयों का जश्न… खूबसूरत दिन, टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में खूबसूरत लोग।”
वर्कफ्रंट
विजय देवरकोंडा की हालिया फिल्म ‘किंगडम’ रिलीज हो चुकी है। वहीं रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ और धनुष के साथ ‘कुबेर’ में नजर आने वाली हैं।