जांजगीर-चांपा : अकलतरा पुलिस ने चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पांच आरोपी युवकों के साथ दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 109 (1) और 191 (3) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि दो नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गोवर्धन पूजा में प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की
गिरफ्तार आरोपी के नाम –
- हिमांशु कैवर्त, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम कोटगढ, थाना अकलतरा
- तुषार सिंह कंवर, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम कोटगढ, थाना अकलतरा
- राजेन्द्र केंवट, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम कोटगढ, थाना अकलतरा
- रविन्द्र धीवर, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम कोटगढ, थाना अकलतरा
- मुकेश कंवर, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम कोटगढ, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा
घटना दिनांक 21 अक्टूबर 2025 की है, जब ग्राम कोटगढ के अटल चौक के पास आहत मुकेश कुमार पर हिमांशु कैवर्त और उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया। घटना के दौरान आरोपियों ने पहले हाथ-मुक्कों से मारपीट की, उसके बाद प्राणघातक वार किए। इस संबंध में पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 540/2025 पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय पाण्डेय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपने बयान में अपराध स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया गया।
कोरबा में विकास का बड़ा कदम: DMF फंड से 399 परियोजनाओं के लिए 157.69 करोड़ की मंजूरी
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि दो बाल अपचारियों को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की विवेचना अभी जारी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, एएसआई अशोक कश्यप, प्रधान आरक्षक शरीफुद्दीन, आरक्षक विकास मिश्रा एवं गौकरण राय का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति पुलिस की सक्रियता और तत्परता का परिचय मिला है।