रायपुर: ड्रग्स कार्टेल के खुलासे के बाद पुलिस जांच का दायरा बढ़ गया है। पुलिस की एक टीम उड़ीसा रवाना होने की खबर आ रही है। पुछताछ में मिले तथ्यो के बाद पुलिस टीम को उडीसा भेजा गया। EOW ने भी जांच शुरू कर दी है। EOW के भी अधिकारी भी पुलिस टीम के साथ गई है। आरोपियों ने क्लब,पब समेत होटलो में हुई पार्टी में ड्रग्स खपाने का खुलासा किया है। कई होटल,पब और क्लब संचालको से भी पुछताछ की गई है।
गणेश विसर्जन झांकी में हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, माहौल बिगाड़ने की कोशिश
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स तस्करी के हाई-प्रोफाइल केस में नव्या मलिक कई हाई प्रोफाइल लोगों के संपर्क में थी। पुलिस को जांच में पता चला कि नव्या मलिक और विधि अग्रवाल करीब 850 रईसजादों के संपर्क में थी और उनके लिए ड्रग्स सप्लाई होती थी। बताया जा रहा है कि 850 लोगों में से कोई होटल कारोबारियों तो कोई बड़े राजनेताओं का बेटा है। हालांकि पुलिस ने इन नामों का खुलासा नहीं है।
रायपुर के कटोरा तालाब इलाके की रहने वाली नव्या मलिक को पुलिस ने इनपुट के आधार पर मुंबई से गिरफ्तार किया था। नव्या की जानकारी पुलिस को ड्रग्स सप्लाई करने वाले उसे के गिरोह के मेंबरों ने दी थी। पुलिस ने हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन्होंने ही नव्या के बारे में जानकारी दी थी।