रायपुर: राजधानी रायपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया था। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम किया। मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा सुबह-सुबह 4 बजे के आस-पास राजधानी रायपुर के रायपुरा चौक ओवर ब्रिज के पास हुआ।
रायपुर: हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस को देख घर की छत से कूदा, दोनों पैर टूटने से गंभीर घायल
यहां कांकेर रोडवेज की एक बस ट्रक के पीछे से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक समेत 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डीडी नगर थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि, बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई। बस मंडला कवर्धा से रायपुर की ओर आ रही थी।