दुर्ग: भिलाई के खुर्सीपार चौक पर स्थित शराब दुकान की शिफ्टिंग का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. पूर्व स्थित दुकान से महज 200 मीटर की दूरी पर शिफ्ट किए जा रहे दुकान स्थानीय लोग छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के साथ मिलकर विरोध कर रहे हैं, इसमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल हैं. स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑपरेशन बॉज के तहत दामापुर चोरी कांड के 4 आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, कुछ समय से नेशनल हाइवे 53 पर खुर्सीपार चौक के पास स्थित शासकीय विदेशी शराब दुकान का आसपास के लोगों ने बजरंग दल के साथ मिलकर विरोध किया था. इसके बाद वार्ड में हत्या का भी एक मामला सामने आया, जिसे देखते हुए आबकारी विभाग ने शराब दुकान को हटाने की योजना तैयार की. लेकिन जब रहवासी इलाके से दूर एक भी स्थान नहीं मिला तो जिला आबकारी विभाग ने नेशनल हाईवे से लगे एक दुकान को किराए पर लेकर वहां शराब दुकान खोलने की सहमति दे दी.
Chhattisgarh : नगर पंचायत अध्यक्ष को बड़ा झटका, अतिक्रमण मामले में कोर्ट ने दिए बेदखली के निर्देश
अब इस जगह दुकान खोले जाने पर भी क्रांति सेना और खुर्सीपार के लोग विरोध जता रहे हैं. लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था. जिला आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आबकारी अधिकारी अशोक अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जहां पर पहले शराब दुकान थी, वहां को लेकर लोगों का विरोध था. नई जगह के लिए भी लोगों का विरोध है.