बीजापुर : पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों को फिर सफलता मिली है. गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम इतावार के पास मुठभेड़ चल रही है. अब तक जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर उसका शव भी बरामद कर लिया है. क्षेत्र में सर्चिंग जारी है. इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने की है.
स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला, माला पहनाने के बाद युवक ने पीछे से मारा थप्पड़
मुठभेड़ में DRG और STF की टीम ने मोर्चा संभाला है. पुलिस और नक्सलियों के बीच अभी भी मुठभेड़ चल रही है.
ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट को लात मारते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, सड़क में लेटाकर पीटा
एसपी ने कहा, फिलहाल एक नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ जारी है. जवान जंगलों के अंदर हैं. ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी.