जांजगीर-चांपा : कर्तव्य के पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिस जवानों की याद में मंगलवार को पुलिस लाइन खोखरा भाठा, जांजगीर में पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं शहीदों के परिजनों ने शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कोरबा: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि, जवानों को किया याद
कार्यक्रम का शुभारंभ परेड के साथ हुआ, जिसमें पुलिस के विभिन्न प्लाटूनों ने संयुक्त रूप से भाग लेकर शहीदों के सम्मान में सलामी दी। साल 01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए जवानों को स्मरण करते हुए उनके नामों का वाचन किया गया।
MP बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थकों संग धूमधाम से मनाई दिवाली
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने इस अवसर पर संपूर्ण भारत में पिछले एक वर्ष के दौरान शहीद हुए 191 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों को पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और परेड द्वारा शोक शस्त्र की औपचारिक कार्यवाही की गई।