कोरबा: पुलिस ने सिलसिलेवार लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए दोपहिया वाहन, मोबाइल, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पानी टंकी बांकीमोंगरा निवासी प्रमोद कुमार उर्फ कल्लु (19), विष्णु उर्फ छोटू (18), कुदरी पारा निवासी विकास श्रीवास (20), राजा बाबू (21), संदीप दिवाकर (20), प्रगति नगर दर्री निवासी राहुल यादव (18) और दो नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ में सभी ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। 22 सितंबर को बांकीमोंगरा और दर्री थाना के बीच सुमेधा पुल पर अमित सिंह नामक युवक से बाइक, मोबाइल और नकदी लूटी गई थी। बदमाशों ने उसे पुल से फेंकने का भी प्रयास किया था।
DA Hike 2025: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया
इसी तरह, बलगी में एक युवती से भी लूटपाट की गई थी। दर्री के एचपी पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने कर्मचारी दिलबोध यादव से मारपीट कर नकदी लूटी थी। दिलबोध यादव ने बताया कि वे रात में बाइक पर आए थे और मारपीट कर पैसे लूटकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इन सिलसिलेवार लूट की वारदातों को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर एएसपी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में साइबर सेल, बांकीमोंगरा और दर्री पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। अहम सुराग मिलने के बाद संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई।