भिलाई: दुर्ग-भिलाई पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में अल्फाजोलम टैबलेट और कैश जब्त की गई है। आरोपी अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर नशीली दवाइयां बेच रहा था। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। दरअसल, शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने मंगल बाजार छावनी क्षेत्र में दो युवक नशीली गोलियां बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल: दुर्गा पूजा पंडाल में युवक एयरगन-पिस्टल लेकर डांस करते नजर आए
पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम बिसनाथ बाघ (23) निवासी राजीव नगर बताया। उसने स्वीकार किया कि वह अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर अल्फाजोलम टैबलेट की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से 2760 नग टैबलेट और 2200 रुपए कैश बरामद किया गया है। बरामद टैबलेट की कीमत 10,120 रुपए आंकी गई है। वहीं उसके नाबालिग साथी के पास से 45 टैबलेट, 500 रुपए और 2 मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद टैबलेट की कीमत 165 रुपए आंकी गई है।
PM मोदी नौसेना के साथ मनाएंगे दिवाली, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर होगा विशेष जश्न
पुलिस ने कुल मिलाकर 2805 नग नशीली टैबलेट और 4200 रुपए कैश जब्त किया है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत 14,485 रुपए बताई गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 21(बी) और 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग साथी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में जामुल थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन विश्वास के तहत क्षेत्र में लगातार नशे के खिलाफ पुलिस की टीम अभियान चला रही है। किसी भी कीमत पर युवाओं को नशे की जाल में फंसने से बचाया जाए। इस कार्रवाई के बाद इनसे जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। कड़ी में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा।