PM Kisan 20th Installment: 9.7 करोड़ किसानों को मिली राहत, क्या आपके खाते में आए 2000 रुपये? ऐसे करें स्टेटस चेक
देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 20वीं किस्त वाराणसी से जारी कर दी है। इस बार ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि 9.70 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है।
प्रधानमंत्री ने 1 अगस्त को वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव से DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए यह राशि ट्रांसफर की। इससे पहले, 18 जून 2024 को पीएम मोदी ने 18वीं किस्त जारी की थी।
किसानों के खाते में जमा हुए ₹2000
अगर आप इस योजना के पात्र लाभार्थी हैं, तो आपके खाते में भी ₹2000 ट्रांसफर हो चुके होंगे या जल्द ही हो जाएंगे। हालांकि, सभी किसानों को एक ही समय पर पैसा नहीं मिलता। किसी के खाते में तुरंत पैसा आता है, तो किसी को एक-दो दिन की देरी हो सकती है।
ऐसे करें चेक – आया पैसा या नहीं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी 20वीं किस्त आ चुकी है या नहीं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
-
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
-
“Farmer Corner” सेक्शन में जाएं।
-
वहाँ “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
-
अब नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
-
जानकारी भरने के बाद 20वीं किस्त का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
अगर दिखे ये बातें, तो पैसा आ गया है या जल्दी आएगा:
-
e-KYC: YES
-
Land Seeding: YES
-
Aadhaar-Bank Seeding: YES
अगर इन तीनों विकल्पों के सामने “YES” लिखा हो, तो समझिए कि आपकी किस्त सफलतापूर्वक प्रोसेस हो चुकी है या जल्द ही ट्रांसफर हो जाएगी।
SMS न आए तो भी चिंता न करें
कई बार ऐसा होता है कि बैंक अकाउंट में पैसे आ जाते हैं, लेकिन रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज नहीं आता। इसलिए, सिर्फ SMS पर भरोसा न करें। बेहतर होगा कि आप खुद वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें या अपनी बैंक पासबुक या स्टेटमेंट भी देख लें।
बैंक से भी कर सकते हैं पुष्टि
अगर ऑनलाइन चेक करने में समस्या हो रही है, तो आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और कन्फर्म कर सकते हैं कि पैसा आया है या नहीं।
read also : Son Of Sardaar 2 Box Office Day 1: जबरदस्त ओपनिंग या Big Shock? जानिए First Day की पूरी कमाई रिपोर्ट