साउथ सिनेमा के ‘पावर स्टार’ Pawan Kalyan आज बड़े नेता और फिल्म स्टार हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। उन्होंने तीन शादियां कीं—पहली नंदिनी से, दूसरी एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर रेनू देसाई से और तीसरी शादी एना लेजनेवा से। जहां उनकी दूसरी और तीसरी पत्नी के बारे में लोग खूब जानते हैं, वहीं उनकी पहली पत्नी नंदिनी के बारे में बहुत कम जानकारी है।
Pawan Kalyan और नंदिनी की शादी
Pawan Kalyan ने साल 1997 में नंदिनी से शादी की थी। दोनों की मुलाकात विशाखापत्तनम के सत्यानंद एक्टिंग इंस्टिट्यूट में हुई थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया। 1999 में दोनों अलग हो गए और 2008 में उनका तलाक हो गया।
नंदिनी का केस और गंभीर आरोप
साल 2007 में नंदिनी ने पवन कल्याण पर बिना तलाक दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। उनका कहना था कि पवन ने आधिकारिक तलाक से पहले ही रेनू देसाई से शादी कर ली थी। हालांकि, पवन की लीगल टीम ने आरोपों का खंडन किया और कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते केस खारिज कर दिया।
View this post on Instagram
5 करोड़ की एलिमनी और तलाक
2008 में तलाक के दौरान नंदिनी को 5 करोड़ रुपये की एलिमनी दी गई थी। इसके बाद Pawan Kalyan ने अगले ही साल रेनू देसाई से शादी कर ली।
अब कहां हैं नंदिनी?
तलाक के बाद से नंदिनी लाइमलाइट से पूरी तरह गायब हो गईं। सोशल मीडिया पर उनकी कोई मौजूदगी नहीं है और अब तक उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई। रिपोर्ट्स की मानें तो नंदिनी ने इंडिया छोड़कर अमेरिका में अपनी नई जिंदगी शुरू कर दी है।