कोरबा : छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी, कोरबा के कैडेट्स ने 1 से 12 सितम्बर 2025 तक दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय थल सेना कैंप (AITSC) में शानदार प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर यूनिट मुख्यालय में कैडेट्स का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेन्थिल कुमार एस और प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल अमित यादव ने कैडेट्स को बधाई दी। अधिकारियों ने कहा कि – “एनसीसी कैडेट्स का प्रदर्शन हमारे लिए गर्व की बात है। उनका मेहनत और समर्पण न केवल कोरबा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
CG CRIME : शराब कोचिया ने उतारे दो युवकों को मौत के घाट, डबल मर्डर का खुलासा
इस 12 दिवसीय कैंप में देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों से चुनिंदा कैडेट्स ने हिस्सा लिया। यहां शारीरिक क्षमता, मानसिक सजगता और नेतृत्व कौशल की कठिन परीक्षा ली गई। 1 छ.ग. बटालियन कोरबा से चयनित 6 कैडेट्स ने पहले सीजी-एमपी की 60 बटालियन के स्तर पर आयोजित विभिन्न कैंपों की चुनौतियों को पार कर दिल्ली में जगह बनाई थी।
अच्छी सैलरी वालों का भी रिजेक्ट हो सकता है Personal Loan, जानें क्या हैं बड़ी वजहें
सम्मान समारोह में यूनिट के सभी स्टाफ के साथ ही शासकीय ईव्ही पीजी कॉलेज कोरबा, ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार और आईटीआई कोरबा के एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट्स मौजूद रहे और विजेता कैडेट्स को बधाई दी।