Janmashtami पर ‘यशोदा मैया’ बनीं नेहा सरगम
वेब सीरीज मिर्जापुर की ‘सलोनी भाभी’ के किरदार से मशहूर हुईं नेहा सरगम ने Janmashtami के मौके पर सोशल मीडिया पर अपना खूबसूरत लुक शेयर किया। इस बार एक्ट्रेस ने ‘यशोदा मैया’ का रूप धरकर सबका दिल जीत लिया।
‘यशोमती मैया के नंदलाल’ का लुक
दरअसल, नेहा का ये अटायर उनके टीवी शो यशोमती मैया के नंदलाल का है, जिसमें उन्होंने ‘यशोदा’ का किरदार निभाया था। तस्वीरों में नेहा भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप के साथ बेहद प्यारी लग रही हैं।
View this post on Instagram
लहंगे में बिखेरा जलवा
37 साल की एक्ट्रेस ने फ्लोरल पैटर्न वाले नीले-पर्पल कलीदार लहंगे, सुनहरी बॉर्डर वाली चोली और दो दुपट्टों से अपना लुक सजाया। हैवी ज्वेलरी और मांग टीका के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
View this post on Instagram
कई रंगों में दिखा नूर
नेहा का ब्लू-पर्पल, नीला-लाल और ऑरेंज-रेड लहंगा लुक हर किसी को खूब पसंद आया। कहीं खुले बालों के साथ तो कहीं दुपट्टा ओढ़े हुए, उनका अंदाज बेहद स्टनिंग लगा।
Read Also: Krishna Janmashtami 2025: आपके शहर में जन्माष्टमी का चांद निकलने का समय, पूजा विधि और मंत्र