मां बनने के बाद Neha Marda’s की जिंदगी में आया बड़ा बदलाव
कहते हैं, मां बनना एक स्त्री के जीवन का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। ‘बालिका वधू’ की लोकप्रिय अभिनेत्री Neha Marda’s ने 14 साल तक मां बनने की जिम्मेदारी टाल दी थी, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि समय तेजी से निकल रहा है, तो उन्होंने मां बनने का फैसला किया। इस सफर में उन्होंने अपनी मां और सासूमां से एक खास शर्त भी रखी थी।
Neha Marda’s बताती हैं, “मां बनने के बाद मेरा फिटनेस रूटीन पूरी तरह बदल गया है। पहले मैं अपनी सुविधा से जिम जाती थी, लेकिन अब बेटी अनाया की दिनचर्या के हिसाब से वर्कआउट करती हूं।” वे अनाया के स्कूल से लौटने के समय घर आकर उसके साथ लंच करती हैं, और जब वह दोपहर में सोती है, तब जिम जाती हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस कहती हैं, “फिट और प्रेजेंटेबल रहना मेरे काम का हिस्सा है, लेकिन बेटी के साथ वक्त बिताने की कीमत पर नहीं। मैंने अपने प्रोजेक्ट्स भी ऐसे चुने हैं, जिनमें मैं अनाया को पर्याप्त समय दे सकूं।”
View this post on Instagram
Neha Marda’s के मुताबिक, जैसे ही अनाया उनकी गोद में आई, उनकी सोच पूरी तरह बदल गई। उन्होंने मां और सासूमां से की हुई डील भूलकर बेटी के हर काम में खुशी महसूस करना शुरू कर दिया। अब छुट्टियों की प्लानिंग भी अनाया की सुविधा को ध्यान में रखकर होती है, और वह कभी भी उसे बोर्डिंग स्कूल भेजने का विचार नहीं कर सकतीं।
Neha Marda’s कहती हैं, “बेटी की खुशी मेरी प्राथमिकता है। मैं उसके साथ कहीं भी जा सकती हूं, लेकिन उसके बिना रहना संभव नहीं।”
Read Also: Potty training for kids: 5 असरदार टिप्स और सही समय, एक्सपर्ट की पॉजिटिव गाइड