गरियाबंद: नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। उदंती एरिया कमेटी के प्रमुख कमांडर सुनील ने एक पत्र जारी कर सशस्त्र संघर्ष को विराम देने और हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। इस पत्र में सुनील ने लिखा है कि मौजूदा हालात सशस्त्र संघर्ष के अनुकूल नहीं रहे। कई महत्वपूर्ण साथी मारे जा चुके हैं।
अब खुद को बचाना जरूरी है। उन्होंने हाल ही में बस्तर और महाराष्ट्र में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नेताओं सोनू दादा और रूपेश के फैसले का समर्थन करते हुए 20 अक्टूबर को सेट पर 12.30 बजे चर्चा करने की बात कही है। दूसरी तरफ गरियाबंद के एसपी निखिल राखेचा ने नक्सलियों के इस पत्र का स्वागत करते हुए कहा है कि यह एक सकारात्मक संकेत है। जो भी नक्सली आत्मसमर्पण के लिए आगे आएंगे, उनकी और उनके परिवार की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी।