कोरबा: शहर के मुड़ापार स्थित पीएम आवास के एक बंद मकान में अचानक जहरीला नाग घुस जाने से आसपास के परिवारों और पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई। सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए और तत्काल इसकी सूचना घर मालिक अंशु को दी गई।
छत्तीसगढ़: बिजली खंभे पर काम करते समय करंट की चपेट में आए तीन कर्मचारी, दो की हालत नाजुक
जानकारी मिलते ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। बंद घर का ताला तोड़े जाने के बाद जब अंदर फन फैलाए बैठे नाग को देखा गया तो मौके पर मौजूद लोग सहम गए। हालांकि, टीम के सदस्य राजू बर्मन और शुभम ने साहस दिखाते हुए सावधानीपूर्वक नाग को पकड़कर थैले में सुरक्षित किया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में लौट सके।
पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने पूर्व उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल से की मुलाकात
रेस्क्यू टीम ने घरवालों और मोहल्लेवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी। टीम ने बताया कि बरसात और गर्मी के मौसम में सांप अक्सर रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में घबराने के बजाय तुरंत विशेषज्ञों या रेस्क्यू टीम को सूचना देनी चाहिए।