रायपुर : MP बृजमोहन अग्रवाल ने अपने समर्थक व बीजेपी नेता ललित जैसिंघ के साथ दिवाली मनाई। दीपावली है और पूरे देश में करोड़ों लोग इस त्योहार की खुशियां मनाने और बांटने में व्यस्त हैं। त्योहारों पर खुशियों को अनुभव करने और करीबियों के साथ साझा करने का खास तरीका होता है। दीपावली पर पटाखे जलाकर सेलिब्रेट करना इनमें से एक है।
CG में बड़ी चोरी का पर्दाफाश: 2.65 लाख के माल के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ समेत अन्य जगहों पर आतिशबाजी और पटाखे की आवाज गूंजने लगी है। गली-मोहल्ले में जमकर पटाखे फोड़े जा रहे हैं। रायपुर नगर निगम के अफसरों ने बताया कि दीपावली त्योहार के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था रोजाना की तरह रहेगी। सफाईकर्मी नियमित जो सफाई करते हैं वैसे ही काम चलता रहेगा।
CM विष्णुदेव साय का भुंइयापानी दौरा: गुरू दर्शन और दुर्गा मंदिर पूजा के बाद बगिया के लिए प्रस्थान
इसके अलावा स्वीपिंग मशीन शहर की अन्य सड़कों में चलाई जाएगी। रोजाना के मुकाबले दीपावली और उसके अगले दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में शिपिंग मशीन से सफाई का काम होगा ताकि शहरों में कचरा ना रहे। वहीं दीपावली से पहले शहर के 100 से अधिक स्थान पर स्ट्रीट लाइट सुधारी गई है।