पुरुषों में Gynecomastia: क्यों है खतरनाक?
अगर आप पुरुष हैं और आपके सीने पर ‘मैन बूब्स’ हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें। सोशल मीडिया पर फेमस डॉ. सुरज कुकाड़िया के मुताबिक, यह एक गंभीर संकेत हो सकता है, जो टेस्टिकुलर कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और लिवर डिजीज का खतरा बढ़ाता है।
क्या है Gynecomastia?
मेडिकल भाषा में इस कंडीशन को गाइनेकोमैस्टिया (Gynecomastia) कहा जाता है। इसमें पुरुषों या लड़कों के सीने पर बूब्स बड़े हो जाते हैं। इसके साथ ही निप्पल या सीने में सूजन और दर्द भी महसूस हो सकता है।
View this post on Instagram
ये लक्षण दिखते ही डॉक्टर से मिलें
कई लोग मानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं को होता है, लेकिन पुरुषों को भी यह बीमारी हो सकती है। अगर सीने में गांठ, सूजन या दर्द दिखे तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।
Gynecomastia के मुख्य कारण
-
हार्मोनल असंतुलन
-
कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट
-
लिवर या किडनी की बीमारी
-
थायरॉयड की समस्या
डॉक्टर कैसे करेंगे जांच?
डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री देखकर ब्लड टेस्ट और हार्मोन प्रोफाइल जैसी जांच करा सकते हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे का इलाज तय किया जाता है।