मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV Victoris को पेश किया है. कंपनी ने इसके डिजाइन, फीचर्स और वेरिएंट्स की जानकारी दी है, लेकिन कीमत अभी नहीं बताई गई है. माना जा रहा है कि Victoris की शुरुआती कीमत करीब 11 लाख रुपये हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ग्रैंड विटारा और उसके बड़े कंपीटीटर से सस्ती साबित होगी. आइए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं.
इंजन और वेरिएंट्स
- Victoris को मारुति एक 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. इसके बेस वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. इसके अलावा, 1.5-लीटर इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद होगा. कंपनी ने इसमें AWD वेरिएंट भी शामिल किया है, जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा. ग्राहकों के लिए इसका CNG वर्जन भी लॉन्च होगा. वहीं, टॉप वेरिएंट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगा और इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मानक रूप से मिलेगा. कंपनी का अनुमान है कि फ्लैगशिप हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत लगभग 20 लाख रुपये तक जा सकती है.
Victoris में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स
- Victoris की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसमें ग्रैंड विटारा से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन कीमत उससे कम होगी. ये SUV ADAS (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम), डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम, पावर्ड हैंडब्रेक और कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आएगी, जो अभी तक किसी भी मारुति सुजुकी SUV में नहीं मिले थे. कंपनी इस SUV को Arena सेल्स आउटलेट्स के जरिए बेचेगी, जबकि ग्रैंड विटारा को Nexa शोरूम से बेचा जाता है. यह बदलाव मारुति के लिए SUV बाजार में और बड़ी हिस्सेदारी बनाने की रणनीति का हिस्सा है.
क्या सच में 10वीं पास युवाओं को मिलेगा 3500 रुपये महीना? जानें बेरोजगारी भत्ता योजना का सच
मारुति सुजुकी की रणनीति
- 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Victoris बाजार में एक बजट वाली SUV साबित हो सकती है. किफायती बेस वेरिएंट और हाई-टेक फीचर्स वाले टॉप वेरिएंट्स के जरिए मारुति सुजुकी का लक्ष्य है कि SUV की बिक्री को दोगुना किया जाए. खासकर मिड-रेंज और हाई-एंड सेगमेंट के ग्राहकों को टारगेट करते हुए कंपनी ने इस SUV को तैयार किया है.