मुंगेली : थाना फास्टरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दामापुर निवासी श्रीमति तिला बाई महिलांग पति लाभोराम उम्र 65 वर्ष दिनांक 21.09.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया अपने मायके ग्राम गोरखपुर में रह रही है कि दिनांक 17.09.2025 को ग्राम कोटवार द्वारा फोन से सूचना दिये कि घर के छत ऊपर लगे लोहे का दरवाजा खुला जैसा दिख रहा है घर आकर देख लो कहने पर प्रार्थिया दिनांक 21.09.25 को अपने भतिजा के साथ ग्राम दामापुर आकर ग्राम कोटवार को बुलाकर घर अन्दर जाकर देखी तो इनके घर के पीछे तरफ का दरवाजा खुला हुआ था, घर का सामान पूरा बिखरा हुआ था और घर में रखे राहर दाल दो कट्टी, तीन कट्टी तिवरा, चना व अन्य सामान कीमती 18,800 रू. को घटना दिनांक 16-17.09.25 के दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के दरवाजा तोड़कर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना फास्टरपुर मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 60/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Chhattisgarh : नगर पंचायत अध्यक्ष को बड़ा झटका, अतिक्रमण मामले में कोर्ट ने दिए बेदखली के निर्देश
मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये जिला मुंगेली मे चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत प्रकरण के अज्ञात आरोपियों एवं मशरूका बरामदगी हेतू निर्देशित किया गया जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपियों व चोरी गये सामान की पतासाजी करने हेतू पुलिस टीम गठित किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये सामान की पतासाजी के दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर प्रार्थिया एवं आसपास के पड़ोसियों से पुछताछ किया गया इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि गांव के ही व्यक्तियो के द्वारा चोरी किया गया है कि संदेही 1.ज्वाला प्रसाद महिलांग, 2. मनहरण डहरिया, 3. अनिल महिलांग, 4. झगरू चतुर्वेदी सभी निवासी दामापुर को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर सभी आरोपियों के द्वारा बताया गया कि प्रार्थिया श्रीमति तिलाबाई महिलांग के घर में कोई नहीं रहने से दिनांक 16-17.09.2025 के मध्य रात्रि को सभी एक साथ प्रार्थिया के घर के पीछे बाथरूम तरफ से चड़कर, ऊपर के दरवाजा को मोड़कर घर अंदर जाकर घर में रखे 01 कट्टी राहर, 02 कट्टी तिवरा, 01 कट्टी गेहू, 01 पुरानी इंडेक्शन, टुटा टी.वी., 01 टुलू पम्प कीमती लगभग 18,800 को चोरी कर ले जाना और आरोपी अनिल के घर में छिपा कर रखना बताये है उक्त चोरी गई सामान को सभी आरोपियों के द्वारा पेश करने पर गवाहो के समक्ष बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी 1. झगरू चतुर्वेदी पिता शोभाराम चतुर्वेदी उम्र 36 वर्ष, 2.ज्वाला प्रसाद महिलांग पिता स्व. भुरूवा उम्र 45 वर्ष 3. मनहरण डहरिया पिता शिव डहरिया उम्र 32 वर्ष 4.अनिल कुमार महिलांग पिता दूजे उम्र 32 वर्ष सभी निवासी दामापुर थाना-फास्टरपुर, जिला मुंगेली छ.ग. के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना प्रमाणित पाये जाने विधिवत दिनांक 23.09.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
भीषण सड़क हादसा: CG में बस पलटी मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, 6 यात्री घायल
गिरफ्तार आरोपी के नाम:-
1.झगरू चतुर्वेदी पिता शोभाराम चतुर्वेदी उम्र 36 वर्ष,
2.ज्वाला प्रसाद महिलांग पिता स्व. भुरूवा उम्र 45 वर्ष
3. मनहरण डहरिया पिता शिव डहरिया उम्र 32 वर्ष
4.अनिल कुमार महिलांग पिता दूजे उम्र 32 वर्ष
सभी निवासी दामापुर थाना-फास्टरपुर, जिला मुंगेली छ.ग.
जप्त संपत्ति का विवरण:-
01 कट्टी राहर, 02 कट्टी तिवरा, 01 कट्टी गेहू, 01 पुरानी इंडेक्शन, 01 टी.वी., 01 टुल्लू पम्प कीमती लगभग 18,800
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फास्टरपुर मुंगेली उप निरी. गिरीजाशंकर यादव, सउनि विजय बंजारा, आर. अतुल सिंह, पारसमणी भास्कर, जितेन्द्र खाण्डेकर, प्रकाश चन्द्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।