नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया–हिमांशु भाऊ गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये वही बदमाश हैं जो 17 अगस्त, 2025 को यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर फायरिंग की वारदात में शामिल थे. 17 अगस्त की सुबह करीब 5:25 बजे तीन बदमाश बाइक पर आए थे. दो ने एल्विश यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और तीसरा बाइक पर बैठा रहा. बाद में गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. मामला गुरुग्राम के थाना सेक्टर-56 में दर्ज हुआ था.
US Debt Crisis: 48 दिन में $1 ट्रिलियन बढ़ा अमेरिकी कर्ज, सेकेंड वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति
इनपुट मिला कि दोनों आरोपी फिर से दिल्ली में किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं. पहले ये नेपाल बॉर्डर भागने की कोशिश कर चुके थे लेकिन गैंग लीडर के कहने पर वापस लौट आए. 24 अगस्त को ACP राहुल कुमार सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पूरन पंत, रवि तुशीर और ब्रह्म प्रकाश की टीम ने शाहबाद डेयरी, रोहिणी के पास खेरा नहर पर जाल बिछाया. दोनों आरोपी वहां पहुंचे और पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान एक ने पिस्टल निकालकर फायर करने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया.
गौरव सिंह उर्फ निक्का 22 साल का है और फरीदाबाद का रहने वाला. 10वीं पास है और पहले राजस्थान में एक मूर्ति तोड़फोड़ मामले में शामिल रह चुका है. दूसरा आरोपी आदित्य तिवारी 19 साल का है, फरीदाबाद का रहने वाला, मूल रूप से बिहार के तैमूर जिले का निवासी है. बीसीए का स्टूडेंट और कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे नीरज फरीदपुरिया–हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करते हैं. उन्हें इस गैंग ने पैसे, हथियार और पूरी लॉजिस्टिक सपोर्ट दी थी.
दिल्ली के स्पेशल सेल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों और फंडिंग करने वालों की तलाश में जुटी है. गौरव और आदित्य को 50-50 हजार रुपए फायरिंग एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के लिए मिले थे.
Crude Oil Imports Drop: 18 महीने में पहली बार भारत का कच्चे तेल का आयात घटा, ट्रंप के टैरिफ का असर?